Personal Mantra – अद्वितीय मन्त्र या व्यक्तिगत मंत्र

अद्वितीय या व्यक्तिगत

अद्वितीय या व्यक्तिगत

हमारा शरीर 5 तत्वों से बना हुआ है. यह 5 तत्व है पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु और आकाश. यह पांचो तत्व पहले पांच चक्रों से जुड़े हुए है. हमारे चक्र हमारे सूक्ष्म शरीर या प्राण शरीर का हिस्सा है. सभी चक्र हमारी रीढ़ की हड्डी के माध्यम से हमारे ब्रेन से जुड़े हुए है. ब्रेन और मन दोनों अलग है. मन एक ऐसी शक्ति है जिसकी मदद से हम इस संसार को समझ सकते है.
हर व्यक्ति 5 तत्वों के और विभिन्न चक्रों के अलग-अलग कॉम्बिनेशन के साथ इस दुनियां में आता है. कई लोग अच्छे कॉम्बिनेशन के साथ आते है और कई लोगों का यह कॉम्बिनेशन अच्छा नहीं भी होता है.
एक सभी तत्वों और चक्रों के कॉम्बिनेशन को देखते हुए हमने कई सालों तक एक रिसर्च की जिसमे हमने कुछ बीज मंत्रो का प्रयोग किया और एक व्यक्ति के लिए एक विशेष मन्त्र का निर्माण किया. वो नवनिर्मित मन्त्र हमने जिस जिस के लिए बनाया उसे प्रयोग करने का तरीका भी बताया.
जिस जिस ने इस मन्त्र का प्रयोग किया उसे अद्धभुत परिणाम मिले.क्यूंकि यह मन्त्र उसी व्यक्ति के जन्म के नियमों के आधार पर होता है. इस मन्त्र को हमने नाम दिया है अद्वितीय मन्त्र या व्यक्तिगत मंत्र.

ये भी पढ़े  Which is more important, consciousness or  the knowledge?

 

मंत्र को कैसे जपा जाता है?

जैसे अद्वितीय या व्यक्तिगत मंत्र हर किसी का एक नहीं होता वैसे ही इसके जपने का तरीका भी हर किसी के लिए के जैसा नहीं होता. अद्वितीय या व्यक्तिगत मंत्र प्राप्त होने के बाद इसको जपने का तरीका भी निश्चित किया जाता है. वो तरीका साधक को बताया जाता है.

अद्वितीय या व्यक्तिगत मंत्र को जपने से क्या लाभ मिलता है?

अद्वितीय या व्यक्तिगत मंत्र क्यूंकि व्यक्तिगत रूप से आपके लिए बनाया जाता है इसलिए इसका लाभ सीधे तौर पर आपको मिलता है. अद्वितीय या व्यक्तिगत मंत्र आपके चक्रों और आपके तत्वों को सही करता है. चक्रों को उर्जा प्रदान करता है जिस से आपकी भौतिक, आर्थिक, परिवारिक, सामाजिक व अध्यात्मिक उन्नति होने लगती है. क्यूंकि इस सभी के पीछे चक्रों और तत्वों का अपने मूल रूप से पिछड़ जाना ही होता है.

ये भी पढ़े  Mystery of the Throat Chakra

क्या अद्वितीय या व्यक्तिगत मंत्र के लिए सही जन्म समय और तिथि आवश्यक है ?

अद्वितीय या व्यक्तिगत मंत्र दो प्रकार से प्राप्त किया जाता है.

पहला – जन्म समय के आधार पर

दूसरा – जन्म समय, तिथि और स्थान अगर सही पता नहीं हो तो इसके लिए दूसरा तरीका प्रश्नावली है. कुछ प्रश्न आपके जीवन से सम्बंधित आपसे पूछे जाते है और उनके आधार पर अद्वितीय या व्यक्तिगत मंत्र निकाला जाता है.

अद्वितीय या व्यक्तिगत मंत्र को कितने समय करना होता है?

अद्वितीय या व्यक्तिगत मंत्र पर प्रतिदिन लगभग 20 से 45 मिनट्स तक जप करना होता है और जब आपको लाभ मिल जाता है तो आप इस समय को कम कर सकते है.

ये भी पढ़े  Third Eye Activation Process

किन लोगों को अद्वितीय या व्यक्तिगत मंत्र की जरुरत होती है?

कोई भी जन जब किसी विशेष आर्थिक, परिवारिक, शारीरिक व मानसिक समस्या से गुजर रहा हो उसे अद्वितीय या व्यक्तिगत मंत्र का प्रयोग करना चाहिए. ताकि उसे लाभ मिल सके.

अद्वितीय या व्यक्तिगत मंत्र Yoga My Life का अनुसन्धान है. इसके लिए आपको सबसे पहले हमसे संपर्क करना होगा. निम्न प्रकार से आप हमसे सम्पर्क कर सकते है:-

 

98158 35440 (WhatsApp)

98158 35440 (Telegram)

yogateacherbsy@gmail.com

Acharya Harish

Sponsors and Support