चक्र जप माला क्या है? What is Chakra mala?
यह माला चक्र साधना और चक्रों को बैलेंस करने के काम आती है. इस माला को विभिन्न प्रकार के मोतियों से डिजाईन किया गया है.
चक्र जप माला – Chakra Japa Mala
इस माला से सभी चक्रों को बैलेंस किया जाता है. चक्रों के यंत्र के रंगों के हिसाब से इस माला में विभिन्न मोतियों का प्रयोग किया गया है. चक्रों के यंत्रो के Petals की संख्या के हिसाब से इस माला में मोतियों की संख्या है.
यह माला कैसे मोतियों से बनी हुई है?
सभी मोती हाई डेंसिटी मटेरियल के लिए गए है ताकि ज्यादा से ज्यादा उर्जा को प्रकृति से लिया जा सके.इस माला का प्रयोग जप के साथ साथ इसे अपने गले या हाथ की कलाई में धारण करके तत्वों को बैलेंस करने के लिए भी किया जाता है.
चक्र माला से जप कैसे करना है?
माला इस तरह से डिजाईन की गयी है कि हर चक्र के मोतियों के बाद एक बड़ा मोती डाला गया है जिस से कि साधक को आँख बंद होते हुए भी अहसास रहे कि अब उसे ध्यान अगले चक्र पर लेकर जाना है.
शुरुआत में मूलाधार चक्र के मोती है. उसके बाद एक सिल्वर रंग का बड़ा मोती है. उसके बाद स्वाधिष्ठान चक्र के मोती है और फिर उसके बाद एक सिल्वर रंग का बड़ा मोती है. इस प्रकार से अगले चक्र के मोती है.
मूलाधार चक्र से शुरुआत करा कर यह माला विभिन्न चक्र पर ध्यान का अनुसरण कराते हुए फिर से मूलाधार चक्र पर लेकर आती है.
इस तरह से एक माला में सभी चक्रों पर ध्यान हो जाता है.
इस माला की कीमत क्या है? What is the price?
Price – 2370.00