How to Meditate Course

ध्यान के बारे में जानना जरुरी है

जबआप पहली बार ध्यान के बारे में सुनते है तो आप ध्यान की बाते सुन कर बहुत प्रभावित भी होते है और अन्दर से आप अपना मन बना लेते है कि आज से ध्यान करना शुरू कर देंगे. यह निर्णय लेने के बाद अब बात आती है कि ध्यान को करना कैसे है? ध्यान के इतने सारे तरीके उपलब्ध है कि समझ में आना मुश्किल हो जाता है कि कौनसा तरीका सही है और कौनसा गलत.

Yoga My Life Courses

गलत तरीको के कारण हम बीच में ही ध्यान करना छोड़ देते है

कई बार हमें किसी से सीख कर कुछ करना आरम्भं करते है तो ध्यान लगने की बजाये मन कुछ ज्यादा ही गति से भागने लगता है. तो उस समय हम ध्यान छोड़ देते है.

कई बार ध्यानं कर तो पाते है परन्तु उसके आगे नहीं बढ़पाते. ऐसी परिस्थिति में भी हम ध्यान करना छोड़ देते है.

कई बार बहुत सारी कौशिश करने के बाद भी कुछ अधिक हाथ नहीं लगता तो भी ध्यान छोड़ देते है.

कई बार हम ध्यान में आगे भी बढ़ने लगते है परन्तु ध्यान की एक सीढ़ी पर चढ़ कर हम रुक जाते है और आगे कुछ नहीं नज़र नहीं आता. फिर हम ध्यान छोड़ देते है.

विचित्र अनुभवों के कारण भी ध्यान करना छोड़ देते है

कई बार ध्यान में विचित्र तरह के अनुभव होने लगते है उनके डर से भी हम ध्यान को छोड़देते है,

यह अनुभव है जैसे शरीर में कम्पन्न होना, शरीर में झटके लगना, कई बार शरीर में अकडन होने लगती है.

कई बार गहन ध्यान में डर भी पैदा हो जाता है. उस वजह से फिर हम ध्यान छोड़ देते है.

बिना गुरु के और बिना गाइडेंस के ध्यान संभव नहीं हो पाता

इन सब बातो के लिए एक अच्छे गुरु की आवश्यकता होती है. बिना अच्छे गाइड के ध्यान की दुनियां में आगे बढ़ा नहीं जा सकता. ध्यान की अपनी एक दुनियां है औरउस दुनियां के अपने ही नियम है वो दुनियां हमारे नियमो से नहीं चलती.

बिना आपकी प्रकृति जाने भी ध्यान संभव नहीं होता

हम इस कोर्स में सबसे पहले नाडी तत्त्व विवेचन के द्वारा आपकी पृकृति को जानते है उसके बाद तय करते है ही कि आपके लिए कौनसी ध्यान विधि सही है.

उसके बाद हम आपको आपकी पृकृति के अनुसार ध्यान करवाना शुरू करते है. उसके बाद क्यूंकि ध्यान के रस्ते में अत्यधिक समस्याएं आती है तो उन समस्यायों का साथ साथ आपकी काउन्सलिंग  से निवारण करते जाते है.

We have Four Online Courses

Basic Meditation Course

यह कोर्स नए साधको के लिए उपयुक्त है. इस कोर्स में साधक को बेसिक टेक्निक्स से ध्यान करना सिखाया जाता है. यह तकनीकें इतनी आसान है कि नए से नया साधक भी कही से भी आसानी से ध्यान करना ध्यान कर सकता है.

Basic Plus Meditation Course

यह कोर्स नए साधको के लिए भी उपयुक्त है. इस कोर्स में साधक को बेसिक टेक्निक्स के साथ कुछ एडवांस्ड तकनीक से ध्यान करना सिखाया जाता है. यह तकनीकें इतनी आसान है कि नए से नया साधक भी कही से भी आसानी से ध्यान करना ध्यान कर सकता है.

Advanced Meditation Course

यह कोर्स उच्च कोटि के साधकों के लिए है. इस कोर्स में साधक को कुछ एडवांस्ड तकनीक से ध्यान करना सिखाया जाता है. यह तकनीकें इतनी आसान है कि नए से नया साधक भी कही से भी आसानी से ध्यान करना ध्यान कर सकता है.

Super Advanced Meditation Course

यह कोर्स उच्च कोटि के साधकों के लिए है. इस कोर्स में भी साधक को कुछ अत्यंत एडवांस्ड तकनीक से ध्यान करना सिखाया जाता है. समाधि का भी अनुभव इस कोर्स में होता है. यह तकनीकें इतनी आसान है कि नए से नया साधक भी कही से भी आसानी से ध्यान करना ध्यान कर सकता है.

Course Fee

Basic Meditation Course – 4200.00

Basic Plus Meditation Course – 5100.00

Advanced Meditation Course – 7200.00

Super Advanced Meditation Course – 11300.00

 

Contact – +91 93 158 35440 (WhatsApp & Telegram)

 

Sponsors and Support
Brain Meditation Before You Sleep