हम योगा माई लाइफ पर पिछले कई सालों से रिसर्च वर्क कर रहे है. हम ध्यान को लेकर विश्वभर के साधकों को साथ लेकर रिसर्च डाटा भी एकत्रित करते रहते है. कई प्रकार की ध्यान की विधियाँ हमने पहले भी आप सभी के साथ शेयर की है.
Our Research Work
अब हमारी रिसर्च गहन से गहन होती चली जा रही है. क्यूंकि हमने भारतीय शाश्त्रों में कुछ साइंटिफिक तथ्य ख़ोज निकाले है जिनका सम्बन्ध आज की मॉडर्न फिजिक्स की नयी खोजे के साथ है. पिछले कुछ समय से मैं क्वांटम फिजिक्स, आइंस्टीन Theory of Relativity पर कार्य कर रहा हूँ. मुझे ध्यान और आज की मॉडर्न फिजिक्स खासतौर पर स्पेस साइंस के बीच कुछ खास तालमेल मिला है. मेरी इस रिसर्च ने मुझे और अधिक गहनता से सोचने और कार्य करने पर उत्साहित कर दिया है. ध्यान करते करते मैंने कांशसनेस पर कुछ नए तथ्य भी खोजे है और उन पर काफी काम किया है और अब भी कर रहा हूँ.
इन सब बातों आर काम करते करते मुझे विचारों, चेतना और समय के बीच एक खास सम्बन्ध पता चला है. जिसके आधार पर मैंने ध्यान की कुछ बेहद खास ध्यान की साइंटिफिक तकनीक खोज निकाली है.
लेकिन ध्यान के यह सभी तरीकें उन साधको के लिए है जो पहले से ध्यान कर रहे है और ध्यान में आगे नहीं बढ़ पा रहे है. ऐसे साधकों को हम यह मॉडर्न साइंटिफिक तकनीक एक कोर्स के रूप में देते है.
इसमें पहली सीरीज है C3 T1
इसमें पहली सीरीज है C3 T1 – मैडिटेशन तकनीक. इस तकनीक में Consciousness और टाइम का खास तरह से प्रयोग किया गया है. इसमें हमें टाइम की फर्स्ट डायमेंशन का प्रयोग करते हुए साधक को समय को लम्बे समय तक ध्यान करना सिखाया जाता है.
इस तकनीक से साधक घंटो ध्यान में बैठ सकता है
इस तकनीक को करते साधक घंटो ध्यान में बैठ सकता है. हायर डायमेंशन में इस तकनीक से साधक को अनूठे अनुभव होने लगते है. C3 T1 – मैडिटेशन तकनीक से ध्यान करते करते साधक को समय का आभास ही नहीं रहता. उसे ध्यान करते हुए किसी भी बाहरी हलचल का भी भान नहीं होता. ऐसे में साधक जल्द ही सविकल्प समाधि को प्राप्त होने लगता है.
एक उन्नत ध्यान विधि – An Advanced Meditation Course
C3 T1 – मैडिटेशन मन को एकदम रोक देने कि तकनीक है इसलिए इसे नए साधको को सीधे तौर पर नहीं करवाया जाता.
C3 T1 – मैडिटेशन तकनीक से साधक का चेतना का लेवल बहुत तेज़ी से बढ़ने लगता है. जिस से साधक के व्यक्तित्व का विकास तेज़ी से होने लगता है. आँखों में चमक बढ़ने लगती है. साधक का Aura बढ़ने लगता है. साधक को नए नए अनुभव होने लगते है.
C3 T1 – मैडिटेशन तकनीक को दिन में तीन बार करना पड़ता है. इसकी शुरुआत एक बार करने से ही शुरू की जाती है. शुरुआत में इसे बस 15 मिनट्स के लिए किया जाता है. क्यूंकि इसमें मानसिक उर्जा का तेज़ी से विकास होता है. क्यूंकि इसमें मन के रुकने से अचानक विचारों के पीछे छिपी उर्जा एक दम से पैदा हो सकती है. हालाँकि इसमें खतरा कोई नहीं है परन्तु नया साधक कई बार डर जाता है जब अचानक बंद आँखों के आगे प्रकाश पैदा होने लगता है या कभी शरीर में एकदम से उर्जा बढ़ जाती है.
कोर्स अवधि – Course Duration
इस कोर्स की अवधि 6 महीने है.
कोर्स शुल्क – Course Fee
Fees are as follow
Basic C3T1 Meditation Course 6500.00
Basic Plus C3T1 Meditation Course 7200.00
Advanced C3T1 Meditation Course 11300.00
Super Advanced C3T1 Meditation Course 13600.00