तत्व माला क्या है ? What is tattva mala?
तत्व माला विभिन्न प्रकार के मोतियों से बनी हुई एक माला है जिसे तत्वों के रंगों के अनुसार बनाया गया है. जैसे पृथ्वी तत्व का रंग पीला है और जल का सफ़ेद इस तरह से अलग अलग रंगों के हाई डेंसिटी के मोतियों से यह माला बनायीं गयी है. इसमें मोतियों की संख्या का अनुपात तत्वों की मात्रा के अनुसार रखा जाता है.
तत्व माला कैसे काम करती है ? How tatva mala works?
यह माला रंगों की फ्रीक्वेंसी के आधार पर काम करती है. अलग अलग रंगों के मोतियों से बनायीं जाती है. यह मोती प्रकृति से उर्जा लेकर हमारे तत्वों तक उर्जा पहुंचाते है और हमारे अंदर चल रही उर्जा को प्रकृति लेकर अपने आप ही पूरा करते रहते है.
इसे किस धर्म का व्यक्ति पहन सकता है?
इसे किसी भी धर्म का व्यक्ति पहन सकता है. यह मानव शरीर के तत्वों के अनुसार बनायीं गयी है इसलिए यह माला धर्म से सम्बंधित नहीं है.
क्या इस माला को धारण करते समय कोई मंत्र भी बोलना पड़ता है ?
नहीं ऐसा बिलकुल भी जरुरी नहीं है.
क्या इस माला का प्रयोग जप के लिए किया जा सकता है?
बिलकुल इस माला का प्रयोग आप अपने धर्म के अनुसार जप के लिए किया जा सकता है?
इस माला का मूल्य क्या है?
इस माला का मूल्य 2300.00 है.
कैसे ख़रीदे
Please click on Make Payment option